केंद्र सरकारने दी सभी राज्यों को माँक ड्रील कि सुचना
श्री.सुनील उत्तमराव साळवे
(9637661378 /9527190782)
मुख्य संपादक
VANSH NEWS Digital web portal online
नई दिल्ली: 6 मई 2025.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार लगातार अलर्ट मोड पर है ऐसा अब पहलगाम हमले के 12 दिन बाद दिखाई दे रहा है । भारत पाक के बीच तणाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सुरक्षा के मद्देनजर माँक ड्रील के तथा युद्धकला मेें यदि पडोसी शत्रु मुल्क से हवाई हमले अगर किसी शहर पर हुए तो नागरिकों ने स्वंसुरक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस कैसे करे इस संदर्भ मे एडवायजरी केंद्र सरकार ने राज्यों को जारी करने कि जानकारी सुत्रो के हवाले से मिल रही है। नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा है। ये मॉक ड्रिल 7 मई को होगी। सूत्रों के अनुसार, यह ड्रिल नागरिक सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए की जाएगी। इसका उद्देश्य किसी भी हमले की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
7 मई 2025 को बजेगा एअर रेड वार्निंग सायरन
1. सबसे पहले, एयर रेड वार्निंग सायरन को चालू किया जाएगा। इसका मतलब है कि हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को बजाया जाएगा।
- नागरिकों और छात्रों को सिविल डिफेंस के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी कि हमले की स्थिति में खुद को कैसे बचाएं।
- क्रैश ब्लैक आउट के उपाय किए जाएंगे। इसका मतलब है कि हमले के दौरान रोशनी बंद करने यानी क्रैश ब्लैक आउट की व्यवस्था की जाएगी।
- महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को जल्दी से छिपाने की व्यवस्था की जाएगी। प्लांट्स और जरूरी जगहों को दुश्मनों से बचाने के लिए उन्हें कैसे जल्द से जल्द छिपाया जाए ये बताया जाएगा।
- निकासी योजना यानी एवेकुएशन प्लान क्या होगा, इससे लोगों को अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ही उसका अभ्यास भी किया जाएगा। एवेकुएशन प्लान का मतलब है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना। इसका मतलब है कि युद्ध की स्थिति में कैसे आम लोगों को सुरक्षित जगह ले जाएं इसकी तैयारी की जाएगी।
